Share The Post

ऋषिकेश– विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में अपने निवास पर श्रीगणेश का पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर डा.अग्रवाल ने प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की कामना श्रीगणेश, गौरी और भगवान शंकर से की। गंगा विहार स्थित निवास पर सपरिवार पूूजन कर डा. अग्रवाल ने कहा कि सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्य करने से पूर्व सर्वप्रथम भगवान गणेश का आवाहन का विधान है। भगवान श्रीगणेश को प्रथम आराध्य एवं विघ्नहर्ता बताते हुए इस पावन पर्व पर डा. अग्रवाल ने सभी के जीवन में सुख समृद्धि तथा आरोग्यता की कामना की। इस अवसर पर डा. अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती शशीप्रभा अग्रवाल, पुत्र वधू डा. अर्श, पुत्र पीयूष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।