Share The Post

सहारनपुर– नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज नगर निगम अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर घण्टाघर से चौक फव्वारा तक पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को समझाया और साथ ही चेतावनी दी कि यदि कल से सड़क पर सामान रखा पाया गया तो सामान जब्त कर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा और अतिक्रमणकारी के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। करीब एक सप्ताह पहले टाउन वेंडिंग कमेटी की नगर निगम में हुयी बैठक में घण्टाघर से शहीद भगतसिंह चौक तक तथा दिल्ली रोड को नोन वेंडिंग जोन तथा अतिक्रमण मुक्त रखने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके अतिरिक्त मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई प्रशासन की बैठक में दिये गए निर्देशों के क्रियान्वन तथा नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देशों के क्रम मंे आज नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में घण्टाघर से जामा मस्जिद-चौक फव्वारा तक पैदल भ्रमण किया। निगम अधिकारियों के बाजार में निकलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अनेक दुकानदारो ने आनन फानन में अपना सामान सड़क से उठाकर भीतर रख लिया। ठेली वाले वेंडर अपनी ठेलिया लेकर गलियों में दौड़ पडे़। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाया कि वह अपना सामान बाहर सड़क पर न रखें। कल से यदि सड़क पर सामान रखा पाया गया तो सामान जब्त कर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा और अतिक्रमणकारी के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। अतिक्रमण हटाओ दस्ते में नगर निगम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, थाना कोतवाली इंस्पैक्टर अमित कुमार व प्रवर्तन दल प्रभारी एच बी गुरुंग व उनकी टीम के अलावा महिला पुलिस कर्मी शामिल रहे।