Share The Post

देहरादून– मां भगवती गंगे के कपाट श्री गंगोत्री धाम में शीतकाल के लिए 2 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे और मां भगवती गंगे की डोली गंगोत्री से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भगवती मंदिर मारकंडे के पास करेंगी। 3 नवंबर को मां भगवती गंगे की डोली मुखवा में शीतकालीन प्रवास में विराजमान हो जाएंगी। इसके बाद मां गंगे के दर्शन मुखबा में होंगे।