बदरीनाथ -श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द करने की परम्पराओं के अनुसार आज शनिवार को मन्दिर परिसर में स्थित लक्ष्मी मन्दिर में कढ़ाई भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजा अर्चना कर माता लक्ष्मी को बदरीनाथ मन्दिर के गर्भ गृह में प्रवेश का न्यौता दिया गया। बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर यानी रविवार को शीतकाल के लिए बन्द किए जाएंगे।