Share The Post

 ग्रेटर नोएडा  भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (ऑटो एक्सपो) आज से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को भारत मंडपम से एक्सपो का शुभारंभ किया था। इस बार दिल्ली एनसीआर में तीन जगहों पर ऑटो एक्सपो का आयोजन हो रहा है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में 19 से 22 जनवरी तक एक्सपो चलेगा। इस बार देश और विदेश से 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

इस बार एक्सपो में आम दर्शकों के साथ-साथ अन्य सभी का प्रवेश निशुल्क रहेगा, लेकिन पंजीकरण कराना होगा। डीएमआरसी और भारत मोबिलिटी की मोबाइल एप्लीकेशन पर पंजीकरण करा सकते हैं। भारत मोबिलिटी की वेबसाइट पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। पंजीकरण के बाद ही प्रवेश मिलेगा। पंजीकरण के बाद इंडिया एक्सपो मार्ट के गेट नंबर एक से प्रवेश मिलेगा। कार पार्किंग की व्यवस्था सात नंबर गेट के पास हॉल नंबर 14 और 15 के पास की गई है। हालांकि ऑटो एक्सपो का मुख्य पार्ट दिल्ली में आयोजित हो रहा हैं। इसलिए ग्रेटर नोएडा में 25 कंपनियां कंट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े उत्पाद पेश करेंगी।

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि ऑटो एक्सपो का मुख्य हिस्सा दिल्ली में आयोजित हो रहा हैं। ग्रेटर नोएडा में बड़ा आयोजन नहीं हैं। पार्किंग की व्यवस्था भी एक्सपो मार्ट के अंदर हैं। ज्यादा भीड़ नहीं आने की सूचना हैं। अगर भीड़ से यातायात प्रभावित होता है तो फिर डायवर्जन कर यातायात को सामान्य किया जाएगा। इस पर नजर रखी जाएगी।