Share The Post

देहरादून (डोईवाला)-युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। चयनित 30 छात्र छात्राओं को सेना मे चयन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि छात्र जीवन में किया गया परिश्रम सुंदर भविष्य का निर्माण करता है। सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी सुश्री गौरी प्रभात ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में सपनों को देखकर उनके पीछे जो मेहनत करता है वह अवश्य उन्हें सच कर जाता है, देश प्रेम का भाव अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा के भाव को रखना है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से अपना प्रशिक्षण लेने की बात कही। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने कहा कि 2017 से इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था और यह हर ग्राम पंचायत में किया जा रहा है अभी तक इस प्रशिक्षण के माध्यम से 100 से ज्यादा प्रशिक्षणाथियो को लाभ प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी हरीश कोठारी प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्रा आफरीन, शबनम, आईशा, सबा, वर्तिका ने देश भक्ति गीत, व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। विभाग द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, प्रशिक्षण देने वाले सेवानिवृत्ति सैनिक विक्रम सिंह भंडारी वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, रामकिशोर, नीरज के अलावा तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद थे।