उत्तरकाशी-माँ हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आगमन ऐतिहासिक क्षण है।मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में आदरणीय प्रधानमंत्री जी की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुखवा में इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पर हम सभी गौरवान्वित हैं। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री जी का देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।