Share The Post

जलालाबाद /शामली- सहारनपुर- दिल्ली नेशनल हाईवे पर शामली से सहारनपुर के बीच दभेड़ी के बीच टोल प्लाजा शुरू होने से अब सफर महंगा हो गया है। वाहन चालकों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अभी सड़क कार्य कई स्थानों पर अधूरा होने और रामपुर में रेलवे ब्रिज पर कार्य पूरा नहीं होने के बावजूद टोल प्लाजा शुरू करने से वाहन चालकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। शनिवार को पहले ही दिन वाहन चालक टोल बचाने को इधर उधर का रास्ता ढूंढते नजर आए। शनिवार सुबह 8 बजे नेशनल हाईवे एनएच 709बी पर जलालाबाद के निकट दभेड़ी टोल प्लाजा का हाईवे अथॉरिटी के तकनीकि प्रबंधक अंकित आनंदख् साइट इंजीनियर सोनू कुमार, टोल प्लाजा का टेंडर लेने वाली कंपनी स्काईलार्क इन्फ्रा इंजीनियरिंग प्रा0 लिमेटिड के टोल मैनेजर संदीप कुमार द्वारा दभेड़ी टोल प्लाजा का शुभारंभ करते हुए वाहनो से शुल्क वसूलना शुरू दिया है। अब इस मार्ग से सफर करने वाले वाहन चालकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। कंपनी द्वारा टोल बूथ के संचालन का ट्रायल पहले ही सफलतापूर्वक कर लिया गया था। उधर, शामली से सहारनपुर के बीच रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर बने रहे रेलवे ब्रिज का कार्य पूर्ण नहीं होने व इसी के बीच कई स्थानों पर रोड कार्य अधूरा होने के चलते जलालाबाद टोल प्लाजा को शुरू करने से वाहन चालकों ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अभी कई जगह से सड़क पर कार्य अधूरा है। अभी टोल लेना उचित नहीं है