देहरादून -उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिनों तक भारी से मध्यम बारिश रहेगी जारीअगर आपने पहाड़ों पर जाने का प्लान बना रखा हो ‘ तो फिलहाल उसको स्थगित कर दीजिए क्योंकि पहाड़ों पर बादल फटना बिजली गिरना जैसी घटना घट रही है बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो रही है
पंजाब – कुछ -कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिलती रहेगी अगले दो दिनों तक लगातार बारिश नहीं होगी धूप भी कड़ाके की निकलेगी 6 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक अच्छी बारिश होगी
हरियाण – हरियाणा के कई इलाकों में भी इसी तरह का माहौल रहेगा जैसे पंजाब में है
पश्चिमी उत्तर प्रदेश -बिजनौर ‘ सहारनपुर ‘ मुजफ्फरनगर ,बागपत ‘शामली ‘ मेरठ ‘ गाजियाबाद इन जिलों में अभी फिलहाल 2 दिन तक कही ना कही बारिश देखने को मिलती रहेगी कहीं को बूंदाबांदी तो कहीं को तेज बारिश देखने को मिलती रहेगी बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी कड़ाके की धूप भी निकलेगी 6 अगस्त से लेकर 9 या 10 अगस्त तक फिर से एक बार गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी
दिल्ली – दिल्ली में भी बारिश का सिलसिला बीच – बीच में जारी रहेंगा ‘ दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है