Share The Post
केदार घाटी– घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही आज एमआई 17 और चिनूक से भी एयर रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई 17 चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतार रहा है। आज प्रातः 9 बजे तक लगभग 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई 17 एवं चिनूक व छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट किया जा चुका है।