सहारनपुर-दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर फलौदा कट के पास एक तेज रफ्तार कार की बाइक के साथ टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा कार चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में छपार थाना क्षेत्र के रेतानगला निवासी अंकित पुत्र धर्मपाल (उम्र 27) बाइक द्वारा किसी काम से पुरकाजी की तरफ आ रहा था, जैसे ही वह फ़लौदा कट से सड़क को पार करने लगा अचानक हरिद्वार की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं। उसके बाद दुर्घटना की जांच जारी है।