Share The Post

देहरादून -बीती रात मामूली बारिश की वजह से लोहे के पुल के समीप मोहण्ड के जंगल में देहरादून हाईवे पर पहाड़ी से मालवा खिसककर आ गया जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही थी, कल रविवार को छुट्टी की वजह से सड़क पर ट्रैफिक भी ज्यादा है मोहण्ड चौकी पुलिस स्टाफ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचा है और जंगल के बीच सड़क से मालवा हटाकर गड्ढों की मरम्मत कर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कराने के प्रयास में लगा हुआ है। मोहण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार तेवतिया ने बताया कि थोड़ी देर बाद व्यवस्था सुधर जाएगी, ट्रैफिक व्यवस्था जाम नहीं, स्लो चल रहा है। जबकि देहरादून जाने वाले वाहनों की लगभग 5 किलोमीटर लंबी लाइन मोहण्ड को पार कर चुकी है।