देहरादून– पैरालंपिक में 3 सितंबर को भारत का शेड्यूल भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में पांचवां दिन बेहद शानदार रहा. खिलाड़ियों ने मेडल की झड़ी लगाते हुए धमाका कर दिया. 2 गोल्ड समेत भारत ने 2 सितंबर के खेल में कुल 8 पदक जीते पैरा शटलर नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल से दिन की शुरुआत की तो सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो का यही कमाल कर दिखाया. भारत के खाते में 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज समेत कुल 15 मेडल आ चुके हैं.पेरिस पैरालंपिक में भारत ने मेडल टैली में एक दिन में 15 स्थान की छलांग लगाई और 15वें नंबर पर पहुंच गया. सोमवार के खेल में भारतीय एथलीट ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते. अब छठे दिन 3 सितंबर को किन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी पेरिस पैरालम्पिक के छठे दिन मंगलवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है ।
निशानेबाजी:
महिला 50 राइफल3 पोजिशंस एसएच (क्वालीफिकेशन) :
मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा : दोपहर एक बजे से
महिला 50 राइफल3 पोजिशंस एसएच (फाइनल) :
मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा : शाम 7.30 से (अगर क्वालीफाई किया)
एथलेटिक्स :
महिला शॉटपुट एफ34 ( पदक दौर )
भाग्यश्री जाधव : दोपहर 2 . 28 से
पुरूषों की ऊंची कूद टी63 ( पदक दौर )
शरद कुमार, मरियाप्पन थंगावेलु, शैलेष कुमार : रात 11 . 50 से
पुरूषों का भालाफेंक एफ46 ( पदक दौर )
अजीत सिंह यादव, रिंकू, सुंदर सिंह गुर्जर : 12 . 13 से ( बुधवार )
तीरंदाजी :
महिला रिकर्व : पूजा बनाम अनाम : दोपहर 3.20 से