Share The Post
देहरादून –केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास आज पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्री हताहत हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में वह निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।