सहारनपुर-माननीय प्रधानमंत्री जी के मुख्य विजन सुपोषित भारत के निर्माण के तहत सातवां राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 04 सितम्बर, अपराह्न 04 बजे से लोक भवन सभागार,लखनऊ से विधिवत शुभारंभ किया गया।जिसकी मुख्य थीम एनीमिया उन्मूलन, वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी रहा।
शुभारंभ के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में निर्मित 555 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकर्पण भी किया गया, जिसमें विकासखंड नकुड का ग्राम बहरामपुर का आंगनबाड़ी केंद्र भी सम्मिलित है।उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेंद्र निम उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण श्री प्रणय कृष्ण, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्द लाल प्रसाद, ग्राम प्रधान बहरामपुर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।