सहारनुपर-माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि शिक्षकों और विद्यार्थियों की सभी आवश्यकताओं को केन्द्र में रखते हुए भवनों में सुविधाओं का प्राविधान किया जाए। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर हरा-भरा रहे। भविष्य के दृष्टिगत छात्रों की संख्या बढने पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध हों। छात्रावासों में भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें। छात्रों के रहने एवं खाने-पीने के लिए मैस की उपलब्धता हो। बाथरूम एवं मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए कार्य को पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, कुलपति माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय प्रो0 हृदय शंकर सिंह, कुलसचिव श्री वीरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ0 राजीव कुमार उपस्थित रहे।