सहारनपुर -सहारनपुर के एसएसपी आवास पर तैनात सिपाही अमित कुमार ने आज सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना का कारण अभी पता नहीं चला,मृतक सिपाही मेरठ के बहसूमा का निवासी है। पुलिस के मुताबिक सिपाही लंबे समय से तनाव में था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।