Share The Post

सहारनपुर -थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है जिनके कब्जे से लाखों रुपये के आभूषण सहित नकदी एवम एक सफेद कर तथा दो फर्जी नम्बर प्लेट एक तमंचा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद करने में सफलता अर्जित की है। एस पी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 3 दिसंबर को थाना सदर बाजार क्षेत्र के हरिकांत शर्मा पुत्र मानिक चंद शर्मा न्यू मक्खन कालोनी निवासी के घर दिन में ताला बंद होने पर नकदी एव आभूषण आदि चोरी कर लिए थे। आज खलासी लाइन चौकी के निकट छोटी लाइन पर मुखबिर की सटीक सूचना और चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीन शातिर चोरों की निशानदेही पर भारी मात्रा में सोने के आभूषण एव चांदी के आभूषण तथा कार तमंचा तथा दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है। कार दिल्ली से खरीदी गई जिसे चोरी के लिए उपयोग किया जाता था और चोरी के समय परिजनों के आने पर उन्हें तमंचे से आतंकित कर बच निकलते थे। उन्होंने 2 दिसंबर को देहरादून के पटेल नगर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए अभियुक्तों का सरगना शैलेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र राम करन शर्मा निवासी चाणक्यपुरी ज़िला एवम थाना श्योर मध्यप्रदेश,हाल निवासी गढ़ मुक्तेश्वर,। मौ0 आशु पुत्र अहमद अली 1402 मांडा पट्टी सिकन्दरगेट हापुड़ एवम सरफराज पुत्र ईदवा उर्फ ईद उल हसन निवासी हापुड़ को गिरफ्तार करने में थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह सहित चौकी खलासी लाइन एवम अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पकड़े गए शैलेन्द्र के नाम विभि राज्यो के थानों में 14 मुकद्दमे संगीन धाराओं में तथा मौ0 आशु के विरुद्ध भी दर्जन भर वाद दर्ज है।पुलिस तफ्तीश करके जेल भेजने में जुटी है जबकि सदर बाजार क्षेत्र मे हुई चोरी के पश्चात पुलिस कप्तान के निर्देश एवम एसपीसिटी अभिमन्यु मांगलिक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वित्य के पर्यवेक्षण में थाना सदर बाज़ार पुलिस की सक्रियता ने इतने बड़े खुलासे को को अंजाम देते हुए शातिर नकबजन चोरों को कानून का पाठ पढ़ाया है।