Share The Post

देहरादून-ग्रीष्मकाल के दौरान तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के साथ ऊर्जा की मांग भी बढ़ी है। बिजली की बढ़ती हुई मांग के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को बिजली की आपूर्ति निर्बाध बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल स्वयं चार धाम यात्रा की विद्युत व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए हैं एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर अपना कार्यस्थल ना छोड़ें।

राज्य में बढ़ती मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बाजार से उचित दामों में बिजली की खरीद भी की जा रही है। बिजली की इस बढ़ती मांग के दृष्टिगत बिजली की बचत एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे सम्मानित उपभोक्ताओं के बहुमुल्य सहयोग से ही संभव है। एमडी ने प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि आवश्यकतानुसार विद्युत उपकरणों का मित्व्ययता से उपयोग करें।