लखनऊ: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को सवालों के जवाब देते समय सीएम योगी आदित्यनाथ आक्रमक रुख में दिखाई दिए। उन्होंने सपा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यहां पर मैं नौकरी करने नहीं आया हूं। सवाल प्रतिष्ठा का नहीं है। प्रतिष्ठा यहां से ज्यादा मठ में मिल जाती है। योगी ने कहा कि जो भी अव्यवस्था फैलाने का काम करेगा, उसे भुगतना ही होगा। यह सरकार चलेगी और पूरी मजबूती के साथ चलेगी। विरोधी दल के नेता सनातन पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए योगी ने कहा कि आप लोगों को बुलडोजर से भी डर, लेकिन यह निर्दोष लोगों के लिए नहीं है। यह उन अपराधियों के लिए है, जो व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कारते हैं। मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, जो करेगा, वो भुगतेगा। योगी ने कहा कि इस तरह से गुमराह करने वाले तथ्यों को लेकर आप लोग घूमते हैं। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने सपा की लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ने वाली है।
योगी ने कहा कि यह सरकार चलेगी और पूरी मजबूती के साथ चलेगी। योगी ने कहा कि सपा के समय ओबीसी को 27 फीसदी भी आरक्षण नहीं मिला है। अखिलेश-शिवपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली पर निकल जाती थी और लेखपालों की तैनाती भी उसी आधार पर हुई थी। आज पांच लाख लेखपालों की नियुक्ति हुई है, लेकिन कोई भी आरोप नहीं लगा सकता है।