सहारनपुर– इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने थाना गागलहेडी की कमान सम्हालते ही लम्बित पड़े मामलों की फाईलों को खंगाल वारंटी/वांछितो पर अपना जोरदार चाबुक चला उन्हें जेल भेजना शुरू कर दिया है।कल भी उन्होंने 7 वारंटियों को जेल भेजने का काम किया,जिनमें एक जिलाबदर टाॅप-10 अपराधी निकला।आपको बता दें,कि थाना गागलहेडी का चार्ज सम्हालते ही इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीमों ने कल विभिन्न स्थानों पर दबिशे देकर 7 वारंटियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा था।जब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला,तो इनमें से एक अपराधी अपराध की दुनिया का बादशाह निकला,जो अभी हाल ही में अपर जिला मेजिस्ट्रेट द्वारा 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया था और बावजूद इसके वह अपने गांव चांद्पुर में ही रह रहा था।बता दें,कि कल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीमों ने माननीय न्यायालय मे गेर हाजिर चल रहे 7 वारंटियों आशीष,गुलबहार,तसव्वर, इमरान,ताजिम,समीर एवम सचिन को गिरफतार किया था।जब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने इन सभी के अपराधिक बायोडाटा खंगाला,तो इनमें से तसव्वर पुत्र नवाब निवासी चांदपुर का अपराधिक इतिहास देख एक बार तो इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह भी हेरत में पड़ गए,कि अपराध की दुनिया का बादशाह तसव्वर जिलाबदर होने के बावजूद भी चांदपुर मे क्या कर रहा है,जो गौकशी के साथ साथ टाॅप-10 अपराधी व गैंगलीडर भी है तथा अनगिनत गम्भीर अपराध भी कर चुका है।इसके अपराधिक बायोडाटा के अनुसार अपने समय में इस बदमाश ने वो अपराध किए यदी आप भी सुनेंगे,तो दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।जिसकी गिरफ्तारी से क्षेत्रीय जनता ने भी राहत की सांस ली।